छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमझर में आयोजित न्यौता भोज, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय हुए शामिल

बालिका व बालक शिक्षा प्रोत्साहन योजना की क्षेत्र में हो रही सराहना

सारंगढ़।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक बुद्धेश्वर तिवारी द्वारा दिनांक 13 दिसंबर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमझर परिसर में एक भव्य न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सारंगढ़ के अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी एवं पूर्व जनपद सदस्य रामचरण पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा आत्मीयता के साथ किया गया।

न्यौता भोज के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमझर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पनीर की सब्जी, पूरी, खीर सहित पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भोज का आनंद लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के सामाजिक प्रयास ग्रामीण अंचलों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। मुख्य अतिथि श्री संजय भूषण पांडेय ने बुद्धेश्वर तिवारी द्वारा वर्षों से किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बालिका एवं बालक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।

गौरतलब है कि बुद्धेश्वर तिवारी द्वारा अपनी पूज्य माता स्वर्गीय श्रीमती भानु तिवारी की पावन स्मृति में 26 जनवरी 2013 को बालिका विशेष प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमझर में कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका को ₹2100 की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

अब तक इस योजना के अंतर्गत कुमारी जयंती साहू, देव कुमारी पटेल, आरती यादव, निकिता राणा, जयंती राणा, कौशल्या चौहान, विजया तिवारी, ममता साहू, मंदाकिनी सहित अनेक बालिकाएं सम्मानित हो चुकी हैं।

ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए बुद्धेश्वर तिवारी द्वारा बालक प्रोत्साहन योजना भी प्रारंभ की गई, जिसके तहत कक्षा आठवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक को भी ₹2100 की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। इस योजना से अब तक शिवकुमार, अरुण कुमार, चंद्र कुमार, गजेंद्र, विश्वनाथ, दिनेश राठिया, पुरुषोत्तम सहित कई छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।

इन दोनों योजनाओं के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, नवरंगपुर शाखा में एक विशेष खाता खोला गया है, जिसमें ₹25000 की राशि जमा की गई है। इस जमा राशि से प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष बालिका एवं बालक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए राशि जमा करने के अवसर पर ही इस न्यौता भोज का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की एक विशेष एवं सराहनीय बात यह रही कि न्यौता भोज में ग्राम के लगभग 100 वरिष्ठ नागरिकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया गया। भोज उपरांत बुद्धेश्वर तिवारी द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों को कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीयता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।

कार्यक्रम में अशोक श्रीवास, अक्कू तिवारी, ग्राम के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अनोखे आयोजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की समूचे ग्रामीण क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button