बिलाईगढ़ के कांग्रेस नेता द्वारिका देवांगन की सदस्यता बहाल,क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं में हर्ष की लहर

सारंगढ़ बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारिका देवांगन की प्राथमिक सदस्यता बहाल होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी हर्ष जताते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा बिलाईगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारिका देवांगन की प्राथमिक सदस्यता बहाल होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ,सभी ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पर सम्यक जांच एवं गहन विचार उपरांत पार्टी की मजबूती, संगठन के विस्तार एवं सफल संचालन के लिए द्वारिका देवांगन के विरुद्ध की गई निष्कासन की कार्यवाही को निरस्त कर उनकी प्राथमिक सदस्यता बहाल किया है इस अवसर पर श्री देवांगन ने अपनी इस बहाली पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आभार जताया है ।
बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन , सुमित्रा घृतलहरे,चंद्रदेव राय पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परमानंद साहू ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू,गोपलाल पटेल, नीतीश बंजारे, नेमीचंद केसरवानी, हेमंत दुबे ,प्रवेश दुबे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान नल कुमार पटेल, नारद पटेल , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक,मुरलीधर मिश्रा, जान मोहम्मद खान,संतराम बरिहा,हेमलाल पटेल, दिनेश देवांगन, मोतीराम साहू, धरम लाल वर्मा,मोहन रात्रे, भागवत साहू पूर्व सरपंच, पी के घृतलहरे,हरनारायण साहू ,भुरवाराम गोड, गीता राम पटेल ,सुनील कुमार सिंघानिया, शैलेन्द्र देवांगन, जीवर्धन पटेल,शेखर नायक,संतोष साहू आदि ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी का इजहार करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
द्वारिका देवांगन की बहाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी









