बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के कार्यालय उद्घाटन टी.एस.बाबा के हाथों संपन्न

सारंगढ़/बिलाईगढ़ – बिलाईगढ की लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरें के सक्रिय विधायकी कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कोसमकुंडा में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव सम्मिलित हुये और इस अवसर पर टीएस बाबा ने विधायक कविता प्राण लहरें के नवीन कार्यालय का उद्घाटन भी किया।टीएस बाबा ने कार्यक्रम में मौजूद विधायक कविता प्राण लहरें सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े कसडोल विधायक संदीप साहू लैलूंगा विधायक विद्या व्रती सिदार को विधायकी कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने की बधाई देते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित सारंगढ़ के पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर सारंगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू,संजय दुबे,सूरज तिवारी रविन्द्र नंदे सहित कार्यक्रम में उपस्थित सारंगढ और बिलाईगढ क्षेत्र के सभी कांग्रेस जनों को भी बधाई दिये।बिलाईगढ विधायक कविता लहरें के कार्यालय उद्घाटन के बाद टीएस बाबा ने कहा कि बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्रवासीयों को अब और ज्यादा सुविधाएं अपने विधायक से मिलने और कार्य करवानें में सुविधा होगी।उन्होंने बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्रवासियो को कविता जैसे सक्रिय विधायक मिलने की शुभकामना भी दिये।









