
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । इंदिरा देवी गौरहा हायर सेकेंडरी स्कूल कसडोल में बाल महोत्सव का भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा रहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को मारना-पीटना उचित नहीं है, उन्हें प्रेम, धैर्य और समझदारी से मार्गदर्शन देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “जिस प्रकार यशोदा मैया बालकृष्ण की शरारतों पर नाराज़ तो होती थीं, पर कभी उन्हें मारती नहीं थीं, बल्कि प्रेम से समझाती थीं, उसी तरह हमें भी बच्चों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।”
कार्यक्रम का शुभारंभ .
मां सरस्वती, भारत माता और जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। संस्था के संयुक्त सचिव राजेंद्र टंडन ने मंच संचालन करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कसडोल के महत्व पर मुख्य अतिथि का वक्तव्य
डॉ. शर्मा ने कहा कि कसडोल क्षेत्र उनका सौभाग्य स्थल है, जहाँ गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली, वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि और तुरतुरिया जैसे ऐतिहासिक स्थान स्थित हैं।
विधायक संदीप साहू का संबोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कसडोल विधायक संदीप साहू ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान दूर-दूर तक अपनी पहचान रखता है। यहाँ से शिक्षित कई विद्यार्थी उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि यह विद्यालय उनसे पारिवारिक रूप से जुड़ा हुआ है। विद्यालय प्राचार्या वर्षा शर्मा द्वारा पाँच गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश एवं उनकी शिक्षा का दायित्व उठाने की पहल की उन्होंने सराहना की।
विधायक ने विद्यालय परिवार को सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।
अतिथि, सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, समाजसेवी कमलेश साहू, पूर्व अध्यक्ष योगेश बंजारे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गायत्री केवर्त, पार्षद एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा—प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह,
तथा 35, 15 और 8 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वादिष्ट व्यंजन एवं विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र-
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजन—साबूदाना पकोड़ा, पानी पुरी, दही बड़ा, दाबेली, मंचूरियन, गाजर का हलवा, जलेबी आदि ने सभी का मन मोह लिया।
विधायक साहू ने भी विभिन्न स्टॉलों पर जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित सोलर पैनल, लेज़र सिक्योरिटी सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, विंडमिल, सैटेलाइट मॉडल, बिजली उत्पादन आदि आकर्षण का केंद्र रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
नन्हे-मुन्नों बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। छात्राओं की नृत्य प्रस्तुतियों की अतिथियों ने प्रशंसा की।
समापन
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।









