छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरस्वती सायकल से छात्राओं के जीवन में हो रही है बदलाव – संजय पांडेय

सारंगढ़ । सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है । सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली बेटियों को इस योजना का लाभ मिलता है । इस योजना के सफल क्रियान्वयन से बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो रहा है । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शाउमा विद्यालय लेंधरा में बेटियों को सायकल वितरण किया । जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि – सायकल मिलने से अब विद्यालय आने में आ रही अड़चनें नहीं होगी। समय अनुसार स्कूल आयेंगे और घर जाएंगे। इससे आप सभी अपनी पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इस योजना से लाभान्वित छात्राओं में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी ।जिससे बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा व शिक्षा के विविध आयामों में बेहतर उपयोगिता सिद्ध करने में कामयाबी मिलेगी । जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने बेटियों को बेहतर करने को प्रेरित करते हुए कहा कि यह योजना बालिका को सशक्त बनाती है तथा सामाजिक बदलाव में भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करती है। उन्होंने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि यह योजना नहीं है अपितु बेटियों के लिए शिक्षा के द्वार खोलने ,उन्हें मजबूत बनाने और उनके सपनो को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है। इस कार्यक्रम में पाण्डेय जी , भाजपा कोसीर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर निराला , महामंत्री शिवम चन्द्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेशविश्वकर्मा ग्रापं सरपंच अम्बिका देवी , हेमलाल साहू , उपसरपंच रामबाई शालासमिति अध्यक्ष मोहर कुमार साहू, उपाध्यक्ष जयलाल भास्कर, पंच नीलू देवी भारद्वाज पंच खेल कुमारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button