
सारंगढ़ । जिले से एक दुखद खबर निकल कर फिर सामने आई , जिसमें मां व बच्चे ने सड़क हादसे में अपनी जान गवा दी । सारंगढ़ से रायगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग में टेंगनापाली पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई है , बताया जा रहा है एक बाइक भीखमपुरा का जिसमें 3 लोग सवार थे जिसमें पति पत्नी उनका मासूम बच्चा तो वहीं दूसरे बाइक में दो युवक गांव बासिनबहरा का बताया जा रहा है । भीखमपुरा निवासी निजी काम से सारंगढ़ आया हुआ था और घर की ओर लौट रहा था वहीं टेंगनापाली पेट्रोल पंप से बासिनबहरा के युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर निकल रहे थे उस के बाद दोनों बाइक में जोर दार टक्कर हो गई है । यह बताया जा रहा की हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ है । फिलहाल असल घटना की जांच पुलिस कर रही है । आखिर गलती किस की है । घटना के बाद भिखमपुरा निवासी में मां और मासूम बच्ची की मौत मौके में ही हो गई और तीनो को गंभीर चोट आई है जिसे सारंगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया । मृतक का नाम कल्याणी महर्षि , श्रेया महर्षि की मौत हो गई , वही पति विजय महर्षि को गंभीर चोट आई जिसमें उनका पैर टूटने की खबर है । वहीं दूसरे बाइक सवारों की बात करे तो आदित्य साहू , उतरा सिदार बसीनबहरा का बताया जा रहा उन्हें भी सिर में और शरीर में गंभीर चोट आयी है । फिलहाल सारंगढ़ जिला अस्पताल ने घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए रायगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया है ।









